ग्लासगो। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी स्कॉटिश ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में हार गई। शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी को गोह सुन हुआत और शेवोन जेमी लाई की मलेशियाई जोड़ी ने तीन गेमों तक खिंचे खिताबी मुकाबले में 13-21, 21-18, 21-16 से हराया। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला गेम आसानी से जीत लिया।
पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने लगातार सर्वाधिक छह अंक अर्जित किए। लेकिन दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने कड़ी टक्कर दी और कई बार पिछडऩे के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए जीत हासिल की। इस गेम में 19-16 से पिछडऩे के बाद भारतीय जोड़ी ने दो अंक लेते हुए मैच को रोमांचक मोड़ देने की कोशिश की, लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने उन्हें वापसी का मौका दिए बगैर गेम अपने नाम कर लिया।
ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम चीनी ताइपे को 3-0 से हराकर इतिहास रचने की राह पर
टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम ने यमन को 3-0 से हराया
मैं टैटू का शौकीन नहीं हूं लेकिन कई टैटू दिल के अंदर हैं : अश्विन
Daily Horoscope