नई दिल्ली। शानदार फॉर्म में चल रहीं रियो ओलम्पिक-2016 की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु की टीम चेन्नई स्मैशर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे संस्करण में सायना नेहवाल की टीम अवध वॉरियर्स को 4-1 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। शुक्रवार को ही खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई रॉकेट्स ने एकतरफा मुकाबले में हैदरबाद हंटर्स को 3-1 से मात दी। चेन्नई-मुंबई के बीच शनिवार को खिताबी मुकाबला होगा। [@ तीनों फॉर्मेट में मिलाकर टॉप पोजिशन पर रहे कोहली, ये हैं टॉप 10]
उम्मीद के मुताबिक चेन्नई-अवध मुकाबला बेहद रोचक रहा। पुरुष युगल के आखिरी मुकाबले पर इस मैच का फैसला निर्भर था जिसमें चेन्नई ने अवध को मात दी। इस मुकाबले का मुख्य आकर्षण भारत की दो दिग्गज स्टार बैडमिंटन खिलाडिय़ों सायना और सिंधु के बीच हुआ मैच रहा। दर्शकों को इस मैच में कड़े मुकाबले की उम्मीद थी जो कुछ हद तक पूरी भी हुई। सिंधु ने इस मुकाबले में अपने शानदार खेल का बखूबी परिचय देते हुए सायना को 11-7, 11-8 से हराया।
बैडमिंटन : सात्विक-अश्विनी की मिश्रित युगल जोड़ी थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में
क्लब अलकोयानो ने रियल मेड्रिड को कोपा डेल रे से बाहर किया
आस्ट्रेलियन ओपन में खिलाड़ियों के लिए मेरी मांग को गलत समझा गया : जोकोविच
Daily Horoscope