नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 नवंबर से मोहाली में खेला जाएगा। हालांकि राजकोट टेस्ट ड्रा रहने के बाद विशाखापट्टनम में जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। जांघ में खिंचाव के चलते नियमित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। साहा की जगह 31 साल के विकेटकीपर पार्थिव पटेल लेंगे। पार्थिव की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
वर्ष 2014 के अंत में महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद से साहा ही विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे थे। बंगाल के 32 वर्षीय साहा ने अब तक 20 टेस्ट खेले हैं। इनमें साहा के एक शतक और चार अर्धशतकों की मदद से 28.19 के औसत की बदौलत 733 रन हैं। वे विकेट के पीछे कुल 38 शिकार (31 कैच, 7 स्टंप) भी कर चुके हैं।
ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम
ऑल इंडिया जेपी अत्रेय क्रिकेट टूर्नामेंट: मिनर्वा एकेडमी ने रिलायंस इंडिया को 87 रन से रौंदा
तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे अक्षर पटेल, गिल-शार्दुल भी टीम से बाहर : रिपोर्ट
एशियन गेम्स : क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope