नई दिल्ली। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल की आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी यादगार बन गई। पार्थिव की मौजूदगी में टीम इंडिया ने मोहाली में खेले गए तीसरे टेस्ट में आठ विकेट से जीत दर्ज कर इंग्लैंड को पांच मैच की सीरीज में 2-0 से पीछे छोड़ दिया। पार्थिव को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह टीम में चुना गया था, लेकिन चोटिल लोकेश राहुल की अनुपस्थिति में उन्हें ओपनर की भुमिका भी निभानी पड़ी।
पार्थिव ने यह मौका भुनाने में कोई चूक नहीं की और दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी से साथी खिलाडिय़ों के साथ प्रशंसकों की खूब तारीफ बटोरी। 31 वर्षीय पार्थिव ने पहली पारी में 85 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 42 और दूसरी पारी में 54 गेंदों पर 11 चौकों व एक छक्के की बदौलत ताबड़तोड़ 67 रन ठोके।
मैच की चौथी पारी के हिसाब से पार्थिव का योगदान काफी बड़ा रहा, लेकिन वे भारत की ओर से टॉप-10 में जगह नहीं बना सके। दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के कोई टेस्ट जीतने पर चौथी पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा जुटाने गए सबसे ज्यादा रनों के बारे में।
अब हम देखेंगे बल्लेबाजों द्वारा भारत के टेस्ट जीतने पर चौथी पारी में दिए गए 10 सबसे बड़े योगदान को :-
यह कमाल करने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर बने रविचंद्रन अश्विन
हिमांशु के गोल से डीएफसी सेमीफाइनल में, चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में असम पुलिस को 2-0 से हराया
सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में दागा गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया
मेसी, अल्बा चोटिल; पहले हाफ में मैदान छोड़ा
Daily Horoscope