कोलकाता। थाईलैंड के गोल्फ खिलाड़ी जे. पारिया ने शनिवार को तीसरे राउंड के बाद मैक्लोड रसेल टूर चैम्पियनशिप में एक बार फिर बढ़त ले ली। पारिया ने तीसरे दिन 4 अंडर 68 का स्कोर किया और 14 अंडर 202 के ओवरऑल स्कोर के साथ उन्होंने दूसरे स्थान पर मौजूद भारतीय खिलाड़ी राशिद खान पर दो शॉट की बढ़त हासिल कर ली। राशिद ने तीसरे राउंड में 2 अंडर 70 का स्कोर किया। राशिद का ओवरऑल स्कोर 12 अंडर 204 है।
2012 में मैक्लोड रसेल टूर के पहले संस्करण का खिताब जीत चुके और रियो ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एस. एस. पी. चौरसिया ने शनिवार को 3 अंडर 69 का स्कोर किया। हालांकि 9 अंडर 207 के ओवरऑल स्कोर के साथ वे तीसरे स्थान पर हैं। पीजीटीआई की रैंकिंग सूची में शीर्ष पर चल रहे पंचकूला के शुभंकर शर्मा ने 70 का स्कोर किया और चौथे स्थान पर रहे।
एशियाई खेल - कार्तिक कुमार ने रजत, गुलवीर ने कांस्य पदक जीता, 400 मीटर दौड़ में कोई पदक नहीं
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope