ब्रिस्बेन। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची पाकिस्तानी टीम के लिए किसी भी सूरत में यह दौरा आसान नहीं होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को भी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के हाथों अपने घर में हार मिली है, बावजूद इसके मेहमान टीम उसे हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती। श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच गुरुवार से गाबा में खेला जाएगा। मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा है कि उनकी टीम में ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतने वाली पहली पाकिस्तानी टीम बनने का माद्दा है।
मिस्बाह ने यह बात अपने लेख में कही है जिसे क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने प्रकाशित किया है। उन्होंने लिखा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में खेलना बेहद मुश्किल है। इसलिए शायद कोई एशियाई टीम यहां अभी तक टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है।
आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
चौथे डिसऐब्लिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये चंडीगढ़ की टीम उदयपुर रवाना
भारत का ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर 2034 तक 60 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान
हॉकी इंडिया लीग महिला नीलामी के लिए 350 से ज़्यादा खिलाड़ी तैयार
Daily Horoscope