दुबई। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। वार्नर ने अपने करिअर में पहली बार यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इस रेस में भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स को पछाड़ा। वार्नर ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन किया और आईसीसी रैंकिंग में सर्वोच्च वरीयता उनके इसी शानदार प्रदर्शन का इनाम है।
वार्नर ने साल 2016 में 28 एकदिवसीय मैचों में 65 की औसत से 1755 रन बनाए हैं। वार्नर को इस साल ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार एलन बॉर्डर मेडल दिया था और अपने देश का साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना था। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने वार्नर के हवाले से लिखा है, एकदिवसीय क्रिकेट के लिए यह बड़ा साल है क्योंकि इसी साल चैम्पियंस ट्रॉफी होने वाली है।
असम व त्रिपुरा में रणजी मैच के स्थगन पर फैसले को लेकर ऐसा बोले सबा
गावसकर ने टीम इंडिया को दी सलाह, अगर अगले साल टी20 विश्व कप जीतना है तो...
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को इसलिए आई भारत की याद
Daily Horoscope