हेमिल्टन। रॉस टेलर (नाबाद 102) और सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम (80) की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने सेडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को पाकिस्तान के सामने 369 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 313 रनों पर घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए एक रन बना लिया है।
समी असलम एक रन पर नाबाद हैं वहीं, कप्तान अजहर अली को अभी खाता खोलना बाकी है। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी शुरू की थी लेकिन एक गेंद बाद ही बरसात के कारण खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई थी। चौथे दिन किवी टीम ने सही मायनों में पारी शुरू की। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जीत रावल (2) मोहम्मद आमिर की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।
बल्लेबाजी के इस रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर हैं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा
एशियन गेम्स : रमिता, मेहुली, आशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
Daily Horoscope