नेल्सन। नील ब्रूम (97) और कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 95) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने सैक्सटन ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में शनिवार को बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली है। ब्रूम-विलियमसन दोनों शतक से चूक गए। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। [@ अश्विन ने इस अनचाहे रिकॉर्ड में की इन 2 की बराबरी, ये 4 आगे]
कीवी टीम ने यह लक्ष्य 41.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (4) 10 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को रन लेते समय खिंचाव हो गया जिसकी वजह से वे ड्रेसिंग रूम लौट गए।
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
CWG 2022 : नीतू के बाद अमित पंघाल ने मुक्केबाजी में देश को दिलाया स्वर्ण पदक
खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की है इजाजत : रोहित शर्मा
Daily Horoscope