नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ अपनी ही धरती पर पांच मैच की सीरीज खेलने में व्यस्त है। भारत 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है और चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अंतिम टेस्ट खेला जा रहा है। तीसरे दिन के खेल में दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने शतक ठोका। राहुल ने 311 गेंदों पर 16 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 199 रन बनाए। [@ विराट कोहली ने हासिल किया यह खास मुकाम, आगे हैं ये भारतीय]
इसके साथ ही वे वर्ष 2016 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले 10 ओपनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। एक और भारतीय मुरली विजय का नाम भी इस सूची में है। राहुल के इस साल सात टेस्ट में दो शतकों की मदद से 539 रन हो गए हैं। उनके खाते में एक अर्धशतक भी है। राहुल का औसत 59.88 है।
अब हम देखेंगे ओपनर के रूप में अब तक वर्ष 2016 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में जीता ब्रॉन्ज
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope