मुम्बई। मथायस डिफेड्रिको और क्रीस्टीयन वादोज के दो शानदार गोलों की मदद से मुम्बई सिटी एफसी ने बुधवार को मुम्बई फुटबॉल एरेना में मौजूदा चैम्पियन चेन्नयन एफसी को 2-0 से मात देते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही मुंबई आईएसएल-3 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई। मुम्बई की आईएसएल इतिहास में चेन्नई पर यह पहली जीत है।
मुंबई के 13 मैचों से 22 अंक हो गए हैं और उसने आठ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ली डायनामोज पर पांच अंकों की बढ़त बना ली है। दूसरी ओर, चेन्नई की टीम के 12 मैचों से 14 अंक हैं। वह अब भी सातवें स्थान पर है और इस लिहाज से अब उसका प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। अब उसे यह मुकाम हासिल करने के लिए लीग चरण के शेष दो मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।
इस फैसले से पूरी तरह से असहमत है यह क्रिकेटर
म्हाम्ब्रे ने स्पिनर अश्विन को बाहर रखने के फैसले का बचाव किया
भारतीय शतरंज महासंघ ने कैनेडियन एक्सपोजर टूर रद्द किया
Top casino games/dragon tiger winning tricks
Daily Horoscope