नई दिल्ली। भारत के मुकेश कुमार ने यहां जारी पैनासोनिक ओपन के दूसरे दौर में थ्री अंडर पार 69 का स्कोर कर बढ़त हासिल कर ली है। दिल्ली गोल्फ क्लब में जारी इस वार्षिक टूर्नामेंट में अन्य भारतीय खिलाडिय़ों ने भी अपना शानदार खेल जारी रखा है। 51 वर्षीय मुकेश ने दूसरे दौर में पांच बर्डी और दो बोगी लगाईं। वह तीसरे दौर में दो शॉट्स की बढ़त के साथ जाएंगे।
पिछले दिनों जारी धुंध के कारण इस टूर्नामेंट को चार दौर की जगह तीन दौर का कर दिया गया है। थाईलैंड के जैज जानेवाटानानोदों (69), श्रीलंका के मिथुन परेरा (68) और भारत के खालिन जोशी (71) संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रहे। हालांकि मौजूदा विजेता चिराग कुमार ने भी अपने आप को खिताब की रेस में बनाए रखा है। दो दौर की समाप्ति के बाद वे तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
# यह कमाल करने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर बने रविचंद्रन अश्विन
मियामी ओपन : ट्रेविसन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची रिबाकिना
तीसरा टी20 : वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से दी मात, सीरीज 2-1 से जीती
हैदराबाद एफसी और कोच मारक्वेज सत्र की समाप्ति के बाद अलग-अलग होंगे
Daily Horoscope