नई दिल्ली। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर जारी पांच मैच की सीरीज में भारत तीन टेस्ट के बाद 2-0 से आगे हो गया है। राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा रहा, जबकि विशाखापट्टन में हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने 246 रन से जीत दर्ज की थी।
मोहाली में खेले गए तीसरे टेस्ट में कोहली टॉस हार गए थे, लेकिन इसके बावजूद भारत 8 विकेट से जीतने में सफल रहा। कोहली अब तक 9 टेस्ट में टॉस हारे हैं और उन्हें इनमें से तीन में जीत व दो में हार मिली जबकि चार ड्रा रहे।
वे इस मामले में टॉप-10 की लिस्ट से काफी दूर हैं। फिलहाल वनडे व टी20 में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट में टॉस हारकर सबसे ज्यादा जीत का स्वाद चखने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।
अब हम देखेंगे टेस्ट में टॉस हारने के बाद सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले 10 कप्तानों का प्रदर्शन :-
आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope