बार्सिलोना। अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के साथ अपना करार नहीं बढ़ाएंगे। मेसी का बार्सिलोना के साथ मौजूदा करार 30 जून 2018 को खत्म हो रहा है। मार्का अखबार ने सोमवार को लिखा है कि मेसी ने यह फैसला जुलाई में अपने परिवार के साथ इबिजा में छुट्टी के समय लिया और अपने पिता से बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बाटरेमेयु को इस बारे में जानकारी देने को कहा।
वे साल के अंत तक क्लब के साथ रहना चाहते हैं और इसके बाद अपने भविष्य पर फैसला लेंगे। बाटरेमेयु ने मेसी से इस बारे में दोबारा सोचने को कहा है और साथ ही उन्होंने करार में मौजूद 2.73 करोड़ डॉलर के नियम को भी मेसी को याद दिलाया है। अखबार ने लिखा है कि हालांकि मेसी के प्रतिनिधि और बार्सिलोना के अधिकारियों के बीच जुलाई से कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है। मेसी 13 साल की उम्र से ही बार्सिलोना से जुड़े हुए हैं।
विश्व कप क्वालीफायर में मिस्र ने घाना को हराया
यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में
यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
ड्रेसिंग रूम में दरार की बात अफवाह, हम एडिलेड में बुमराह की चुनौती के लिए तैयार : हेड
इंडियन पोलो ऐसोसियेशन का पोलो सीजन चंडीगढ़ पोलो कल्ब में हुआ शुरु
हनुमानगढ़ में डबल विकेट क्रिकेट सीनियर वर्ग का ट्रायल शिविर आयोजित
Daily Horoscope