नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स तथा इंग्लैंड के जो रूट को विश्व के शीर्ष तीन बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया शिक्षण प्रतिनिधि मंडल के साथ कर्नाटक के मनिपाल दौरे पर आए महान विकेटकीपर गिलक्रिस्ट ने बेबाक अंदाज में कहा कि मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि मैं भारत में मौजूद हूं बल्कि यह हकीकत है कि कोहली, डिविलियर्स तथा रूट टॉप तीन बैट्समैन है।
गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के पूर्व स्टार ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को अब तक का सबसे कठिन गेंदबाज बताया। गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुरली वाकई बेहद कठिन गेंदबाज थे। उन्हें समझना आसान नहीं था। मैं उनकी गेंदों पर शॉट लगाने पर निश्चित नहीं रहता था कि वह सही तरह से बल्ले पर आएगी कि नहीं। वे एक उम्दा गेंदबाज थे।
यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में
तूलिका मान का खुलासा, समय बिताने के लिए जूडो अकादमी को किया था ज्वाइन
क्या सट्टेबाजी भारत के प्रत्येक राज्य में कानूनी है?
Best Sports Streaming Sites for Sports Fans in India
Daily Horoscope