कोच्ची। इंजरी समय में सीके विनीत द्वारा किए गए गोल की बदौलत केरला ब्लास्टर्स ने मंगलवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन में एफसी गोवा को 2-1 से हरा दिया। विनीत हाल ही में खत्म हुए एएफसी कप-2016 के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले फुटबॉल क्लब बेंगलुरू सिटी एफसी का प्रतिनिधित्व करने के बाद केरल की टीम में लौटे हैं। यह तीसरे सीजन में गोवा पर केरला की दूसरी जीत है।
विनीत ने जब गोवा के खिलाफ विजयी गोल किया था, तब गोवा के सिर्फ आठ खिलाड़ी मैदान पर मौजूद थे। मैच के 81वें मिनट से यह टीम आठ खिलाडिय़ों के साथ खेल रही थी और इंजरी टाइम के चौथे मिनट में राजू गायकवाड़ को चोट लगने के बाद गोवा ने स्थानापन्न नहीं भेजा क्योंकि उसने अपने सारे मौका गंवा दिए थे। गोवा ने नौवें मिनट में मैच का पहला गोल करते हुए केरला पर बढ़त ले ली थी, लेकिन इसके बाद किस्मत ने केरला का साथ दिया।
यह भी पढ़े :इन 6 की जमात में शामिल हो सकते हैं कोहली
यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
ऑस्ट्रेलिया ने विटोरी और बोरोवेक को सहायक कोच के रूप में चुना
सऊदी अरब में अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर खेलेगा भारत
Daily Horoscope