नई दिल्ली। दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर ने इसी साल भारत की ओर से पहला वनडे खेला था और अब उन्हें टेस्ट में भी डेब्यू करने का मौका मिल गया है। नायर को इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया गया। हालांकि नायर के टेस्ट करिअर का आगाज अच्छा नहीं रहा और वे पहली पारी में सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए।
इससे भी ज्यादा बदकिस्मती यह रही कि वे रन आउट हुए। उस समय नायर के साथ क्रीज पर कप्तान विराट कोहली थे। नायर डेब्यू टेस्ट में रन आउट होने वाले 12वें भारतीय और ओवरऑल 146वें क्रिकेटर हैं। 24 वर्षीय नायर घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक और आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं।
अब हम नजर डालेंगे पिछले 9 मौकों पर पहले ही टेस्ट में रन आउट होने वाले 9 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-
आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा, गिल-अय्यर और अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू
गिल और अय्यर के शतक; सूर्यकुमार और राहुल के अर्धशतकों के दम पर भारत ने 399/5 का विशाल स्कोर बनाया
एशियन गेम्स : रमिता, मेहुली, आशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता
Daily Horoscope