नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ वेलिंगटन में खेला गया दो मैच की सीरीज का पहला टेस्ट सात विकेट से जीत लिया। बांग्लादेश पहली पारी में 595/8 रन का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद हार गया। न्यूजीलैंड को 217 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने 39.4 ओवर में दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। [@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]
कप्तान केन विलियमसन ने 90 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से नाबाद 104 रन ठोके। विलियमसन का टेस्ट की चौथी पारी में 66.90 का औसत हो गया है और यह 15 या इससे ज्यादा चौथी पारी खेलने वाले 188 बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर है।
आईए अब नजर डालें टेस्ट में 15 या इससे ज्यादा चौथी पारी खेलकर सर्वाधिक औसत रखने वाले 9 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-
कबड्डी के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 55-18 से हराया
पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह
प्रीति ने जीता ब्रॉन्ज, लवलीना खेंलेगी एशियाड में गोल्ड मेडल मैच
Daily Horoscope