लखनऊ। भारतीय हॉकी टीम ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए जूनियर हॉकी विश्व
कप में शनिवार को अपनी लगातार दूसरी दर्ज की है। मेजबान टीम ने लखनऊ के
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए पूल-डी के मैच में इंग्लैंड को 5-3 से
मात दी।
इस जीत के बाद भारत अपने पूल में छह अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ
है। भारत के लिए परविंदर सिंह, अरमान कुरैशी, हरमनप्रीत सिंह, सिमरनजीत
सिंह और वरूण कुमार ने गोल किए। वहीं इंग्लैंड के लिए जैक ली, विल कालनन और
एडवर्ड होर्लर ने गोल दागे। भारत ने अपने पहले मैच में कनाडा को 4-0
से,इंग्लैेंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4-2 से मात दी थी।
शनिवार को मैच का पहला गोल इंग्लैंड ने किया, लेकिन इसके बाद पूरे मैच में
वह भारत के खेल के आगे टिक नहीं सकी। हालांकि मैच के अंतिम मिनटों में भारत
के लचीले प्रदर्शन का उसने फायदा उठाया और दो गोल किए। इंग्लैंड ने मैच की
आक्रामक शुरूआत की और पहले ही मिनट में भारतीय खेमे में हमला बोला। लेकिन
वह गोल नहीं कर सके। भारत ने भी लय पक़डने में देर नहीं की और तीसरे मिनट
में सुमित ने गोल की कोशिश की लेकिन गेंद पोस्ट से टकरा कर आ गई।
-> कुंबले जब से कोच बने तब से इन दो ने...
मुक्केबाजी : नवीन बूरा सेमीफाइनल में पहुंचे, पक्का किया पदक
पैरा तीरंदाजी : भारत ने दूसरे दिन पक्के किए 2 रजत और 1 स्वर्ण पदक
आईओसी ने 2032 ओलंपिक के लिए ब्रिस्बेन को पसंदीदा शहर बताया
Daily Horoscope