नई दिल्ली। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ मौजूदा भारत दौरे पर जोरदार फॉर्म में दिख रहे हैं। वे अब तक चार बढिय़ा पारियां खेलने के साथ विकेट के पीछे भी काफी उपयोगी साबित हुए हैं। बेयरस्टॉ ने मोहाली में जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान बेन स्टोक्स की गेंद पर कैच लेते ही एक साल में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
उनके वर्ष 2016 में टेस्ट में बतौर विकेटकीपर अब तक 68 शिकार हो गए हैं, जिनमें 65 कैच और तीन स्टंप शामिल हैं। 27 वर्षीय बेयरस्टॉ के इस टेस्ट से पहले 35 टेस्ट में 41.81 के औसत से 2216 रन थे। उनके खाते में तीन शतक व 12 अर्धशतक हैं और टॉप स्कोर नाबाद 167 रन है।
अब हम देखेंगे एक साल में विकेटकीपर के रूप में टेस्ट में सबसे ज्यादा शिकार किए गए 9 और प्रदर्शन :-
ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने
बैडमिंटन : सिंधु स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचीं
पहला मैच सकारात्मक था, बाकी में हम भारत की बराबरी नहीं कर सके : रूट
मुक्केबाजी : पूजा रानी बॉक्सम इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंची
Daily Horoscope