इंग्लैंड ने बल्लेबाजों के दम पर भारतीय धरती पर पांच मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में जबरदस्त आगाज किया है। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज शतक जमाने में सफल रहे। जोए रूट ने 180 गेंदों पर 11 चौकों व एक छक्के की मदद से 124 रन, मोईन अली ने 213 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 117 रन और बेन स्टोक्स ने 235 गेंदों पर 13 चौकों व दो छक्कों की बदौलत 128 रन बटोरे।
भारत में सात साल बाद विदेशी टीम के तीन बल्लेबाजों ने टेस्ट की एक ही पारी में सैकड़ा उड़ाने का कमाल किया है। घुमावदार पिचों पर स्पिनर्स को खेलना आसान नहीं होता और ऐसे में यह काफी बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है।
भारत में 10वीं बार ऐसा हुआ है, जब विदेशी टीम के 3 या इससे ज्यादा बल्लेबाजों ने टेस्ट की एक पारी में शतक लगाया हो, देखें 9 और मौके :-
यह भी पढ़े :अश्विन से आगे हैं हेराथ, सिर्फ इन 2 से पीछे
यह भी पढ़े :अश्विन 5वें स्थान पर, टॉप-10 में 9 भारतीय
पहली बार 5 विकेट लेने पर बोले सिराज : बयां करने के लिए शब्द नहीं
हैमस्ट्रिंग चोट के कारण फॉल्नर बीबीएल से बाहर
पूर्व टेस्ट स्पिनर चंद्रशेखर बेंगलुरु के अस्तपाल में भर्ती
Daily Horoscope