सिंगापुर। इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) में इंडियन एसेस की टीम को इस सीजन में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। जापान वॉरियर्स ने बुधवार को एसेस को 27-20 से मात दी। वॉरियर्स ने दिन की अच्छी शुरुआत की। उसकी तरफ से पुरुष एकल का मैच खेलने उतरे स्पेन के फर्नांडो गोनजालेज ने एसेस के मार्क फिलिपाउसिस को कड़े मुकाबले में 6-5 से मात दी।
मिश्रित युगल में सर्बिया की जेलेना जानकोविक और नीदरलैंड्स के ज्यां जूलियन रोजेर की जोड़ी ने एसेस के लिए खेलने उतरी भारत की सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी को 6-4 से हराया। इस जीत के बाद वॉरियर्स 12-9 से आगे हो गए।
जेलेना ने महिला एकल में भी अपने विजयी क्रम को जारी रखा और एसेस की कस्र्टन फिलिपकेंस को 6-4 से मात दी। पुरुष युगल में जरूर एसेस मुकाबला जीतने में कामयाब रही। उसके लिए कोर्ट पर उतरे डोडिज और फेलेसियानो लोपेज की जोड़ी ने रोजेर और फर्नाडो वेरडास्को की जोड़ी को 6-3 से मात दी।
# टॉस हारकर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने में धोनी तीसरे नंबर पर, कोहली...
स्कॉट बोलैंड को पहले टेस्ट में मिल सकता है मौका : इयान हीली
आईएलटी20 : यूसूफ पठान शेष सत्र के लिए दुबई कैपिटल्स का करेंगे नेतृत्व
ग्रीको-रोमन पहलवान आशु ने जाग्रेब ओपन रैंकिंग सीरीज में कांस्य पदक जीता
Daily Horoscope