मुंबई। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय बल्ले के साथ कहर बरपाने में लगे हुए हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका कोई सानी नहीं है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में सीरीज के चौथे टेस्ट में करिअर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 235 रन बनाया। दुनिया के हर कोने में कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है, लेकिन इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन को यह बात नहीं पची।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंडरसन ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा कि अगर कोहली की तकनीकी खामियां उजागर नहीं हो रही हैं तो उसका कारण मददगार भारतीय विकेट हैं, जिसमें स्पीड और मूवमेंट की कमी है। उल्लेखनीय है कि एंडरसन ने इंग्लैंड में 2014 में हुई सीरीज के दौरान कोहली को काफी परेशान किया था जहां वे ऑफ साइड से बाहर जाती गेंदों पर लगातार आउट हो रहे थे।
-> विराट कोहली तेजी से बढ रहे हैं टॉप-10 की सूची में शामिल होने की ओर
जेएंडके को 52 रनों से हरा चंडीगढ़ ने जीता पहला मैच
बैडमिंटन में सिहोरपाई स्कूल विजेता और बाल स्कूल ज्वालामुखी रहा उप विजेता
एशियन गेम्स 2023 : घुड़सवारी में भारत ने 41 साल बाद जीता गोल्ड
Daily Horoscope