विंगाडा ने कहा, हालात के
मुताबिक हमारे लिए यह बेहद अहम मैच है। हमने लीग की शुरुआत अच्छी तरह की
लेकिन यह फुटबाल है। कुछ मैचों के बाद हम लय से भटक गए लेकिन हम अच्छा खेल
रहे हैं। वैसे बीते कुछ मैचों में हमने अपनी काबिलियत के साथ न्याय नहीं
किया है।
नार्थईस्ट के पास अभी 10 अंक हैं और वह तालिका में पांचवें
स्थान पर है। उसने अब तक आठ मैच खेले हैं। अपने दो शुरुआती मैचों से इस टीम
ने छह अंक बनाए थे, लेकिन बाद से यह अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका है।
यह भी पढ़े :इस हरफनमौला ने क्रिकेट को कहा अलविदा
यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में
अगर भारत को वर्ल्ड कप जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला सबसे अहम होगा - गौतम गंभीर
फाइव-स्टार शमी, उत्तम दर्जे के शुभमन ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
वनडे विश्व कप के विजेता को मिलेंगे 33 करोड़ रुपये
Daily Horoscope