गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन में अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही एफसी गोवा आज अपने घर में नॉर्थईस्ट युनाइटेड का सामना करेगी। दोनों टीमें फोतोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। गोवा की टीम इस समय सात अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे है। उसने अब तक नौ मैच खेले हैं, लेकिन इस टीम ने अब तक सेमीफाइनल खेलने का सपना नहीं छोडा है। गोवा के सहायक कोच वानुची फनार्डो ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, फुटबाल के साथ प्रेरणा जुड़ी है। फुटबाल में हम सब कुछ देखते हैं। पहले सीजन में हम तालिका में सबसे नीचे थे लेकिन हमने लगातार छह मैच जीते और सेमीफाइनल में पहुंचे। मैं यह नहीं कर रहा कि इस साल भी हम वह इतिहास दोहरा सकेंगे लेकिन हम इसके लिए प्रयास जरूर करेंगे। यह पूरी तरह हम पर निर्भर है।
गोवा को अपने अंतिम मैच में केरला ब्लास्टर्स के हाथों 1-2 से हार मिली थी। इस टीम ने बढ़त हासिल की थी लेकिन नौ खिलाडिय़ों के साथ खेल रहे होने के कारण यह पिछड़ गई।
यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम
यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने
स्विस ओपन : सिंधु ,श्रीकांत, प्रणय दूसरे दौर में, लक्ष्य बाहर
आईपीएल में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट फ्रैंचाइजियों पर निर्भर है: रोहित
न्यू मैक्सिको बॉस कोका की नजर आक्रामक फुटबॉल पर
Daily Horoscope