मुंबई। पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने वाली गुजरात ने ईरानी कप में शेष भारत के साथ जारी टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार की समाप्ति तक आठ विकेट खोकर 300 रन बना लिए हैं। गुजरात को संकट से उबारने वाले चिराग गांधी (नाबाद 136) विकेट पर जमे हुए हैं। उनके साथ हार्दिक पटेल नौ रन बनाकर खड़े हैं। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसकी शुरुआत खराब रही। [@ जडेजा-अश्विन में से कोई भी बन सकता है नं.1, देखें टॉप-10 गेंदबाज]
समित गोहेल को पंकज सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा करा गुजरात को पहला झटका दिया। इसके बाद प्रियांक पांचाल (30) और ध्रुव रावल (39) ने टीम को पचास का आंकड़ा पार कराया। 55 के कुल स्कोर पर पांचाल भी पवेलियन लौट गए थे। रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक जड़ अपनी टीम को पहली बार खिताब दिलाने वाले कप्तान पार्थिव पटेल (11) कुछ खास नहीं कर पाए और 81 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो कर पवेलियन लौट गए। एक रन बाद रावल भी अपना विकेट गंवा चुके थे।
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में जीता ब्रॉन्ज
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
Daily Horoscope