नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने लीग के 11वें संस्करण के लिए चोटिल तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की जगह इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को टीम में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीससीआई) ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि प्लंकेट का यह पहला आईपीएल टूर्नामेंट होगा। उन्हें रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी) सूची के माध्यम से चोटिल रबाडा के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। प्लंकेट ने अपने देश के लिए अब तक 13 टेस्ट, 85 वनडे और 15 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा चोट के कारण तीन महीने के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से वे इस बार आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे। दिल्ली की टीम ने 4.2 करोड़ रुपए की राशि में रबाडा को खरीदा था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड्स के कप्तान होंगे पीटरसन
टीम से बाहर रहने के दौरान प्रदर्शन सुधारने पर ध्यान लगाया : अक्षर
महिला क्रिकेट : ब्यूमोंट, स्काइवर के अर्धशतकों से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया
Daily Horoscope