• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

IPL-11 : KKR के सामने गंभीर युग की सफलता दोहराने की चुनौती

कोलकाता। यह तो समय ही बताएगा कि दो बार टीम को खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर की कमी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को खलेगी या नहीं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के लिए इस पूर्व विजेता ने अनुभवी दिनेश कार्तिक को कप्ताना बनाया है जिनका मानना है कि वे टीम से उसका सर्वश्रेष्ठ निकलवाने के लिए परिपक्व हो चुके हैं। गंभीर ने कोलकाता को 2012 और 2014 में खिताब दिलाया था। कोलकाता टीम प्रबंधन ने हालांकि इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया। गंभीर आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। कार्तिक हाल ही में श्रीलंका में खेली गई निदास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ आठ गेंदों में खेली गई 29 रनों की पारी के दम पर काफी चर्चा में रहे थे। कोलकाता के कप्तान के तौर पर मीडिया से पहली बार बात करते हुए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा था, मैं उम्मीदों से वाकिफ हूं। दबाव बेशक होगा। एक कप्तान के तौर पर आपसे उम्मीद की जाती है कि आप अपनी टीम को कम से कम प्लेऑफ तक तो ले जाएं। मेरा मानना है कि मैं उस पड़ाव पर हूं कि मैं इस तरह के दबाव को संभाल सकता हूं और टीम से सर्वश्रेष्ठ निकाल सकता हूं। कार्तिक जानते हैं कि उन्हें गंभीर जैसी बल्लेबाजी करनी पड़ेगी। गंभीर 2011 से कोलकाता के साथ थे और वे टीम के सर्वोच्च स्कोरर भी हैं। गंभीर के अलावा रोबिन उथप्पा कोलकाता के अब तक के सफर का अहम हिस्सा रहे हैं। वे इस बार टीम के उप-कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गैरमौजूदगी कोलकाता के लिए बड़ा झटका है। विश्व के शानदार गेंदबाजों में शुमार स्टार्क को कोलकाता ने 9.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। उनके स्थान पर टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी टॉम कुरेन को टीम में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPL-11 : Kolkata Knight Riders have big challenge to repeat success of Gambhir era
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl-11, kolkata knight riders, gambhir era, indian premier league, ipl, kkr, gautam gambhir, dinesh karthik, ipl 2018, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved