नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने बॉल टेम्परिंग मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर को मिली सजा का समर्थन का किया है। पोंटिंग ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि दक्षिण अफ्रीका में पिछले दिनों में काफी काफी कुछ घटा है। खिलाडिय़ों को बहुत कुछ सुनने और देखने को मिला है। गेंद से छेडख़ानी मामले में विश्व क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया को भी आरोपों का सामना करना पड़ा है। लेकिन कुल मिलाकर मामले में खिलाडिय़ों को मिली सजा सही है। यदि आप कुछ गलत करते हैं तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ता है। खिलाडय़ों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है, क्रिकेट को बेदाग रखने के लिए यह सजा सही है। यह पूछे जाने पर कि गेंद से छेडख़ानी मामले में खिलाडिय़ों से ज्यादा कोच जिम्मेदार हैं, विश्व विजेता पूर्व कप्तान ने कहा, कोच ने अगर कुछ गलत किया है तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि इस मामले में पहले ही सब कुछ हो चुका है और खिलाडिय़ों ने भी अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईसीसी वनडे रैंकिंग : विराट और रोहित शीर्ष 2 स्थानों पर कायम
टेस्ट सीरीज के लिए रूट के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम चेन्नई पहुंची
सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली फिर अस्पताल में भर्ती
Daily Horoscope