नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास की सबसे सफल टीम की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का नाम सबसे पहले आता है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता है, तो वहीं लगभग हर बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। चेन्नई दो साल प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है, ऐसे में उसकी चुनौती अपने पुराने रुतबे को बनाए रखने की है। फ्रेंचाइजी ने इस बार अधिकतर अपने उन्हीं खिलाडिय़ों को टीम में बनाए रखा है, जो दो साल पहले टीम में थे। टीम की कप्तानी एक बार फिर धोनी के हाथों में हैं। उनके अलावा सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को टीम ने रिटेन किया था। वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को फ्रेंचाइजी ने राइट टू मैच के जरिए अपने पास ही रखा। इसके अलावा टीम ने इस बार टीम में हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन को टीम में शामिल किया है। वहीं मुरली विजय, केदार जाधव, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और इंग्लैंड के जोस बटलर जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आर्टिलरी ने राजस्थान पोलो क्लब पर 7-6.5 से की रोमांचक जीत दर्ज
2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में भाग लेंगे नोवाक जोकोविच
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम बढ़ा सकता है दोनों टीमों की परेशानी
Daily Horoscope