नई दिल्ली। दुनिया के सबसे लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें सत्र की शुरुआत अगले साल 5 अप्रेल से हो सकती है। खिताबी मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा। खिलाडिय़ों की नीलामी चार फरवरी को बेंगलुरू में होगी। आईपीएल से ठीक एक सप्ताह पहले 29 मार्च को भारत की धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खत्म होगी। आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मंगलवार को बैठक में इसकी घोषणा की।
शुक्ला ने कहा कि ऐसा कोई फैसला नहीं किया गया जिससे सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त लोढ़ा समिति के निर्देशों का उल्लंघन हो। लोढ़ा पैनल के एक निर्देश के अनुसार बीसीसीआई को आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बीच कम से कम 15 दिन का अंतर रखना होगा। शुक्ला ने संचालन परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि आईपीएल-10 पांच अप्रेल से शुरू करने का प्रस्ताव है। मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद उ्दघाटन समारोह और फाइनल की मेजबानी करेगा।
यह भी पढ़े :कुक नं.1, ये हैं भारत-इंग्लैंड के टॉप-10 बल्लेबाज
यह भी पढ़े :ये हैं कोहली की 10 लाजवाब पारियां
टिम डेविड के रन आउट होने से मुंबई जीत की राह से वापस लौटी
शादी की सालगिरह पर सचिन, अंजली को शाही लीची का उपहार देंगे 'सुपर फैन'
आईपीएल 2022 - रोहित, ईशान, डेविड की पारी बेकार, सनराइजर्स ने मुंबई को 3 रन से हराया
Daily Horoscope