विशाखापट्टनम। इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का 26 नवंबर से मोहाली में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल है। ब्रॉड ने कहा कि उन्हें दाएं पैर की चोट से उबरने के लिए समय की जरूरत है। यह टेस्ट काफी दर्द वाला रहा, मेरे दूसरे ओवर में मैंने गेंद के लिए डाइव किया और मेरा अंगूठा गलत तरीके से फिसल गया और मेरे टेंडन में चोट लग गई जो थोड़ा अजीब था। लेकिन अगर ऐसा दूसरे ओवर में हुआ है तो आपके पास खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
हालांकि शनिवार को लगी इस चोट के बावजूद ब्रॉड ने अगले ही दिन 33 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से यह काफी मुश्किल टेस्ट मैच था लेकिन यह खेल का हिस्सा है। मेरा मानना है कि हर कोई चोट में अलग तरह से प्रतिक्रिया करता है और मुझे देखना होगा कि मेरा शरीर कैसा रहता है।
रविचंद्रन अश्विन बने नं.1 गेंदबाज, देखें टॉप-10
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
स्विस ओपन : सिंधु ,श्रीकांत, प्रणय दूसरे दौर में, लक्ष्य बाहर
आईपीएल में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट फ्रैंचाइजियों पर निर्भर है: रोहित
Daily Horoscope