विशाखापट्टनम। इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का 26 नवंबर से मोहाली में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल है। ब्रॉड ने कहा कि उन्हें दाएं पैर की चोट से उबरने के लिए समय की जरूरत है। यह टेस्ट काफी दर्द वाला रहा, मेरे दूसरे ओवर में मैंने गेंद के लिए डाइव किया और मेरा अंगूठा गलत तरीके से फिसल गया और मेरे टेंडन में चोट लग गई जो थोड़ा अजीब था। लेकिन अगर ऐसा दूसरे ओवर में हुआ है तो आपके पास खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
हालांकि शनिवार को लगी इस चोट के बावजूद ब्रॉड ने अगले ही दिन 33 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से यह काफी मुश्किल टेस्ट मैच था लेकिन यह खेल का हिस्सा है। मेरा मानना है कि हर कोई चोट में अलग तरह से प्रतिक्रिया करता है और मुझे देखना होगा कि मेरा शरीर कैसा रहता है।
रविचंद्रन अश्विन बने नं.1 गेंदबाज, देखें टॉप-10
चेल्सी की जीत में चमके पेड्रो नेटो, साथी खिलाड़ी का जताया आभार
LuckyJet in India: One of the Coolest Crash Games in 2025
विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेंगी न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन
Daily Horoscope