मुंबई। आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर-2017 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट कोलंबो में तीन फरवरी से शुरू हो रहा है और इसका समापन 21 फरवरी को होगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को सौंपी गई है। भारत को क्वालीफायर टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में रखा गया है।
[@ तीनों फॉर्मेट में मिलाकर टॉप पोजिशन पर रहे कोहली, ये हैं टॉप 10]
उसके साथ इस ग्रुप में श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और थाईलैंड हैं। ग्रुप-बी में पाकिस्तान, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी को रखा गया है। भारत सात फरवरी को पी. सारा ओवल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। वर्ष 2014 से 2016 के बीच खेली गई आईसीसी महिला चैम्पियनशिप टूर्नामेंट का समापन भारत शीर्ष चार टीमों में रहते हुए नहीं कर सकी और इसी कारण उसे 2017-विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना पड़ रहा है।
आर्टिलरी ने राजस्थान पोलो क्लब पर 7-6.5 से की रोमांचक जीत दर्ज
2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में भाग लेंगे नोवाक जोकोविच
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम बढ़ा सकता है दोनों टीमों की परेशानी
Daily Horoscope