नोएडा। इस सत्र में शानदार फॉर्म में चल रहीं भारत की महिला गोल्फ खिलाड़ी वाणी कपूर बुधवार से शुरू हो रहे हीरो महिला पेशेवर टूर 2016 के 17वें चरण में जीत हासिल कर सत्र का अंत अच्छे अंदाज में करना चाहेंगी। यह टूर्नामेंट नोएडा के गोल्फ कोर्स पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 15 पेशेवर खिलाड़ी हिस्सा लेंगी और तवलीन बत्रा इकलौती एमेच्योर खिलाड़ी होंगी। वाणी इस समय 11,35,150 रुपये की कमाई के साथ मेरिट में शीर्ष पर हैं।
उन्होंने इस सत्र में कुल 12 मुकाबलों में से छह में जीत हासिल की है। वाणी को हालांकि इस टूर्नामेंट में कड़ी चुनौती मिलेगी। स्मृति मेहरा, अमनदीप द्राल, गुरसिमर बाडवाल और नेहा त्रिपाठी वाणी के साथ ही खिताब की प्रबल दावेदार हैं। अमनदीप मेरिट सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं कोलकाता की नेहा को तीसरा स्थान हासिल है। गुरसिमर और स्मृति क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
हरिका ने कोस्तेनियुक से ड्रा खेला
जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर
‘आप इससे बुरा कुछ नहीं कर सकते’: शास्त्री ने एडिलेड में भारत के 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद की स्थिति को याद किया
एडिलेड टेस्ट में राहुल-जायसवाल ही ओपनिंग करेंगे : रोहित शर्मा
एडिलेड टेस्ट : हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका, ये होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
Daily Horoscope