वैसे आम तौर पर हर इंसान के साथ ऐसा होता है कि जिससे वो प्यार करता है उसके साथ पूरी जिंदगी नहीं बिता पाता। इस क्रम में ना तो बॉलीवुड के सितारे अछूते रहे हैं और ना ही हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाडी। आइए जानते हैं भारतीय क्रिकेट के ऐसे सितारों के बारे में जिन्होनें अपने करियर में तो सफलता के मुकाम हासिल किए लेकिन प्यार के मामले में इनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। [@ अश्विन ने इस अनचाहे रिकॉर्ड में की इन 2 की बराबरी, ये 4 आगे]
इरफान पठान और शिवांगी
कभी वडोदरा में छोटे-से घर में रहने वाला ये खिलाड़ी अब स्टार है। क्रिकेट के अलावा शुरुआती करियर में इरफान पठान ने अपने अफेयर से भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। कभी इरफान पठान का दिल ऑस्ट्रेलिया में भारतीय राजनयिक की बेटी शिवांगी पर आया था। ये अफेयर करीब 10 साल चला। कैनबरा में पोस्टेड एक भारतीय राजनयिक की बेटी शिवांगी चार्टड अकाउंटेंट थी। अब उनकी शादी मॉडल सफा बेग से हो चुकी है। इरफान की पत्नी सफा ने एक बेटे को 20 दिंसबर को जन्म दिया है। आपको बता दें कि उस दिन करीना के बेटे तैमूर अली खान पटौदी ने भी जन्म लिया था।
इंग्लैंड, पुर्तगाल ने यूरो 2024 क्वालिफायर में बैक-टू-बैक जीत हासिल की
इटली ने यूरो क्वालिफायर में माल्टा को हराया
पीठ की सर्जरी के बाद डब्ल्यूपीएल फाइनल के दौरान पहली बार दिखाई दिए बुमराह
Daily Horoscope