नई दिल्ली। भारत के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज विजेंदर सिंह पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करने के बाद से अब तक अविजित हैं और अब वे 17 दिसंबर को अपने एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब की रक्षा करने रिंग में उतरेंगे। विश्व मुक्केबाजी संगठन (डब्ल्यूबीओ) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। डब्ल्यूबीओ की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार विजेंदर का यह मुकाबला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विजेंदर ने पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण के बाद से अपने सातों मुकाबले जीते हैं, जिनमें से छह मुकाबले उन्होंने नॉकआउट के जरिए जीते। इस खिताबी मुकाबले के लिए अभी विजेंदर के प्रतिद्वंद्वी की घोषणा नहीं की गई है। इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले के साथ ही 17 दिसंबर को भारत के कई मुक्केबाज पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे, जिनके नामों की घोषणा अभी की जानी है।
यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10
यह भी पढ़े :ये हैं कोहली की 10 लाजवाब पारियां
ऑस्ट्रेलिया ने विटोरी और बोरोवेक को सहायक कोच के रूप में चुना
सऊदी अरब में अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर खेलेगा भारत
बांग्लादेश दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम से बाहर हुए मिश्रा
Daily Horoscope