मुंबई। बाएं हाथ के बल्लेबाज सागर मिश्रा ने बुधवार को टाइम्स शील्ड बी डिविजन टूर्नामेंट में वेस्टर्न रेलवे की ओर से खेलते हुए आरसीएफ के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के उड़ाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सागर ने ऑफ स्पिनर तुषार कुमारे को छह छक्कों के लिए अपना शिकार बनाया। सागर ने कुल 46 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली।
सागर ने मुश्किल भरे हालात में आक्रामक तेवर अपना आरसीएफ के होश उड़ा दिए। तुषार के ओवर में जब उन्होंने लगातार 5वां छक्का उड़ाया, तो उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इस वजह से उन्हें मैदान पर ही लेटना पड़ा। हालांकि इससे उनके इरादे कमजोर नहीं पड़े और उन्होंने छठी गेंद को मिडविकेट क्षेत्र में बाउंड्री से बाहर भेजकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा दिया। हालांकि सागर को शतक नहीं बना पाने का अफसोस है।
इस फैसले से पूरी तरह से असहमत है यह क्रिकेटर
गुकेश की जीत भारत में दूसरी शतरंज क्रांति लाएगी - एआईसीएफ
'वह लड़का जो बादशाह बनेगा': विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश के साथ विशी आनंद ने पुरानी तस्वीर शेयर की
'सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है': शुभमन गिल ने गुकेश को बधाई दी
Daily Horoscope