ज्यूरिख। भारतीय फुटबाल टीम को फीफा रैंकिंग में छह स्थान का फायदा हुआ है।
गुरुवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में भारत को 129वां स्थान मिला है। एक
बयान के अनुसार, यह भारत की दिसंबर 2005 के बाद से सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
है। वह उस समय 127वें स्थान पर पहुंचा था। दो साल में भारत ने जबरदस्त
सुधार किया है और 42 स्थान की छलांग लगाई है। मार्च 2015 में भारत को
173वां स्थान हासिल था। [@ वर्ष 2017 में विराट कोहली का यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल, देखें टॉप-10]
इस दौरान भारत ने खेले गए 11 मैचों में नौ
में जीत हासिल की है। उसने पिछले साल सितंबर में अपने से उच्च रैंकिंग टीम
प्यूटो रिको को 4-1 से हराया था। रैंकिंग में शीर्ष 34 स्थानों में कोई
बदलाव नहीं हुआ है। अर्जेंटीना, ब्राजील और जर्मनी को क्रमश: पहला, दूसरा
और तीसरा स्थान हासिल है।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की
अलकराज ने इंडियन वेल्स का खिताब जीता, वर्ल्ड नंबर 1 पर की वापसी
टोंक के शाहरुख बने राजस्थान कैरम के नए चैंपियन
Daily Horoscope