मेलबोर्न। निकिन तिमैया के दो गोल की मदद से भारत ने चार देशों के इनविटेशनल हॉकी टूर्नामेंट में गुरुवार को मलेशिया को 4-2 से हराया। मैच में भारत के लिए निकिन ने 24वें और 55वें मिनट में गोल दागे, जबकि रूपिंदर पाल सिंह ने 40वें और आकाशदीप सिंह ने 56वें मिनट में गोल किए। भारतीय टीम मैच के चौथे व अंतिम क्वार्टर में काफी आक्रामकता के साथ खेली।
शुरूआत में भारत का भारी दबदबा दिखा लेकिन इसके बावजूद मलेशिया के मजबूत डिफेंस ने उसे गोल करने से रोके रखा। पहले ब्रेक तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। लेकिन दूसरे क्वार्टर में भारत ने मिडफील्ड में अच्छा खेल दिखाया और 24वें मिनट में जाकर उसे पहली सफलता मिली जब सरदार सिंह ने मलेशियाई टीम की गलती का फायदा उठाकर गेंद को सतबीर सिंह को पास किया और उस पर निकिन ने गोल दाग दिया। इसके बाद भारत ने पीछे मुडक़र नहीं देखा।
जूनियर विश्व कप में भारत के कप्तान होंगे हरजीत सिंह
इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10
तेज गेंदबाज विनय कुमार ने क्रिकेट को कहा अलविदा
यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
लिवरपूल के कप्तान हेंडरसन चोट के कारण 10 सप्ताह के लिए बाहर
Daily Horoscope