नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा वनडे गुरुवार को कटक (ओडिशा) के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पुणे में हुआ पहला वनडे कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव की शतकीय पारियों के दम पर तीन विकेट से जीता था। टीम इंडिया ने कटक में अब तक 17 वनडे खेले हैं, जिनमें से उसे 11 में जीत मिली जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा। दो मुकाबले बेनतीजा रहे।
दूसरी ओर, इंग्लैंड ने यहां चार में से तीन वनडे जीते और एक हारा। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर (363/5 रन) भारत, सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (469), सबसे बड़ी पारी मोहम्मद अजहरुद्दीन (नाबाद 153 रन), सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले, ईशांत शर्मा व अजीत आगरकर (7-7) और सबसे बढिय़ा गेंदबाजी विश्लेषण वेस्टइंडीज के डेरेन पॉवेल (27/4 विकेट) के नाम है।
अब हम देखेंगे कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पिछले 10 वनडे :-
पाक के साथ भारत क्रिकेट खेलेगा या नहीं ,आज होगा निर्णय,यहां देखें
पंत से मेरी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं : साहा
आईडीबीआई फेडरल मैराथन में पुशअप चैलेंज की अगुवाई करेंगे सचिन
Daily Horoscope