नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी के 2016-17 सत्र में गुजरात की ऐतिहासिक खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल का कहना है कि एक खिलाड़ी के सामने अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना सबसे बड़ी चुनौती होता है और उनका लक्ष्य इसी चुनौती पर खरा उतरना है।
[@ जडेजा-अश्विन में से कोई भी बन सकता है नं.1, देखें टॉप-10 गेंदबाज]
उल्लेखनीय है कि गुजरात ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस जीत में कप्तान पार्थिव पटेल की भूमिका अहम रही।
आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में प्रियांक ने भारत के लिए खेलने के बारे में कहा, ‘‘मैं देश के लिए हर प्रारूप में खेलना चाहूंगा फिर चाहे वो एकदिवसीय हो, टेस्ट मैच या टी-20। यह एक चुनौती होगी कि मैं अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करूं।’’
प्रियांक ने कहा कि एक खिलाड़ी के लिए किसी भी प्रारूप में खेलना सम्मान की बात होगी, लेकिन उस प्रारूप में स्वयं को ढालना उसके लिए एक बड़ी चुनौती होती है।
रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मैदान में उतरने से पहले टीम के बीच हुई चर्चा के बारे में प्रियांक ने कहा, ‘‘हमने यहीं तय किया था कि हम अब तक इस सत्र में जिस तरह से खेलते आए थे, वैसा ही खेलेंगे। पार्थिव ने हमें कहा था कि हम सही रास्ते पर हैं अपना स्वााभाविक खेल खलेंगे और मौजूदा प्रदर्शन जारी रखेंगे।’’
भारत-इंग्लैंड टेस्ट : शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के शतक, भारत का स्कोर 359/3
जिंबाब्वे टेस्ट सीरीज से टेंबा बावुमा बाहर, केशव महाराज करेंगे कप्तानी
‘स्पिन के जादूगर’ राजिंदर गोयल, जिनकी फिरकी के सामने जूझते थे बल्लेबाज, दर्ज है खास रिकॉर्ड
Daily Horoscope