नई दिल्ली। द वॉल, मिस्टर रिलायेबल और जैमी नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कप्तान राहुल द्रविड़ आज बुधवार (11 जनवरी) को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। द्रविड़ फिलहाल भारत की जूनियर और ए टीम के कोच हैं। द्रविड़ और सौरव गांगुली ने वर्ष 1996 में लॉड्र्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करिअर एकसाथ शुरू किया था। इस टेस्ट में जहां गांगुली ने शतक उड़ाया वहीं उसी पारी में द्रविड़ सिर्फ पांच रन से शतक से चूक गए।
इसी जोड़ी ने वर्ष 1999 के वनडे विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ टॉन्टन में रिकॉर्ड 318 रन की साझेदारी की थी। वर्ष 2002 में द्रविड़ ने लगातार चार टेस्ट में शतक जमाए। इसके बाद वर्ष 2004-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी द्रविड़ ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। द्रविड़ पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की धरती पर मिली जीतों के गवाह भी बने। द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में पहला टेस्ट जीता और 21 साल बाद इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज भी अपने नाम की।
हालांकि उनके करिअर में कुछ उतार-चढ़ाव भी आए। वे मार्च 2008 में टेस्ट में सुनील गावसकर और सचिन तेंदुलकर के बाद भारत की ओर से 10000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। वर्ष 2011 में द्रविड़ पांच शतकों की बदौलत सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले बल्लेबाज रहे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप रहने की वजह से द्रविड़ ने वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
द्रविड़ टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच (210) लेने के मामले में नं.1 फील्डर हैं। द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 52.31 के औसत और 63 अर्धशतक व 36 शतकों की बदौलत 13288 रन बनाए। साथ ही उनके खाते में 344 वनडे में 39.16 के औसत और 83 अर्धशतक व 12 शतकों की मदद से 10889 रन भी है। द्रविड़ ने एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 21 रन की पारी खेली थी।
अब हम देखेंगे राहुल द्रविड़ की विदेशी धरती पर वनडे व टेस्ट में खेली गई 5-5 बेहतरीन पारियां और जिनमें मिली भारत को जीत :-[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
अंडर-19 एशिया कप: वैभव सूर्यवंशी की 67 रनों की तूफानी पारी से भारत फाइनल में
नेवी और आर्मी 16 कैवेलरी महाराजा रणजीत सिंह पोलो ट्रॉफी के फाइनल में
पहले खो-खो विश्व कप के लिए काउंटडाउन शुरू
Daily Horoscope