राजकोट। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) शुरू में अंपायर डिसीजन रेफरल सिस्टम (यूडीआरएस) के पक्ष में नहीं था। बोर्ड इसमें सुधार चाहता था। आठ साल पहले श्रीलंका में डीआरएस के साथ खराब अनुभव के बाद से ही भारत लगातार इसका विरोध करता आ रहा था। हाल में इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं जिसके बाद ही बीसीसीआई ने इसे हरी झंडी दी है। हालांकि अब भी ये इंग्लैंड सीरीज में ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि इस सीरीज में डीआरएस के इस्तेमाल करने को लेकर टीम के पास एक अलग तरह की रणनीति है लेकिन इससे पहले टीम अच्छा और आक्रामक क्रिकेट खेलने पर ध्यान देगी। रहाणे ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह पूरी तरह से एक नया कॉन्सेप्ट है। हमें डीआरएस को इंतजार करके देखना होगा।
यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10
यह भी पढ़े :ये हैं कोहली की 10 लाजवाब पारियां
टिम डेविड के रन आउट होने से मुंबई जीत की राह से वापस लौटी
शादी की सालगिरह पर सचिन, अंजली को शाही लीची का उपहार देंगे 'सुपर फैन'
आईपीएल 2022 - रोहित, ईशान, डेविड की पारी बेकार, सनराइजर्स ने मुंबई को 3 रन से हराया
Daily Horoscope