पुणे। क्रिकेटर महेंद्र
सिंह धोनी ने टीम इंडिया की सीमित ओवर की कप्तानी छोडने के बाद शुक्रवार को पहली बार मीडिया से बातचीत की। धोनी ने कहा कि वह
टीम के नए कप्तान विराट कोहली को समय-समय पर जरूरी सलाह देते रहेंगे। इस
मौके पर इस पूर्व कप्तान ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और कहा कि यह
विराट के कप्तान बनने का सही समय था।
[@ विराट कोहली इन 17 वनडे में कर चुके हैं कप्तानी, ऐसा रहा प्रदर्शन]
जब पत्रकारों ने धोनी से पूछा कि वह अपनी कप्तानी को कैसे आंकते हैं, तो
धोनी ने कहा कि उनकी कप्तानी एक सफर की तरह रही। धोनी ने कहा, कप्तानी करते
हुए मेरी जिंदगी में खुशी के मौके भी आए और मुश्किल वक्त भी आया। कुल
मिलाकर यह एक सफर जैसा था।
इंग्लैंड, पुर्तगाल ने यूरो 2024 क्वालिफायर में बैक-टू-बैक जीत हासिल की
इटली ने यूरो क्वालिफायर में माल्टा को हराया
पीठ की सर्जरी के बाद डब्ल्यूपीएल फाइनल के दौरान पहली बार दिखाई दिए बुमराह
Daily Horoscope