ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां चल रहे पहले डे-नाईट टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बढिय़ा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के 382/8 रन हो गए हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए अभी भी 108 रनों की जरूरत है और उसके दो ही विकेट बचे हैं। स्टंप्स के समय असद शफीक 100 और यासिर शाह 4 रन बनाकर खेल रहे थे। आज पाकिस्तान ने 490 के विशाल लक्ष्य के सामने 70/2 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले सत्र के बाद ये स्कोर 131/2 रन पर पहुच गया था और अजहर अली के साथ यूनुस खान अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर खेल रहे थे। [@ इन गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं अश्विन, ये हैं टॉप-10]
अजहर ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया था। खराब मौसम और बारिश के कारण चाय का समय पहले ही ले लिए गया। जब मैच फिर से शुरू हुआ तब अजहर और कप्तान मिसबाह उल हक के रूप में पाकिस्तान को दो झटके लगे। अजहर ने 71 और मिसबाह ने सिर्फ 5 रन बनाए। यूनुस ने इस बीच 32वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन वे भी 65 रन बनाकर आउट हो गए। शफीक ने करिअर का 10वां शतक जमाया।
वकार ने इस बात पर जताई नाराजगी
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope