धौलपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की सहभागिता से राष्ट्रीय अभियान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को समर्पित एक्सप्रेस टी-10 टूर्नामेंट में शुक्रवार को पहला मैच वार्ड 12 एवं 34, दूसरा मैच वार्ड 22 एवं 15 के बीच खेला गया। इसमें वार्ड 12 एवं 22 विजयी रहे। [@ अश्विन ने इस अनचाहे रिकॉर्ड में की इन 2 की बराबरी, ये 4 आगे]
टूर्नामेंट के आयोजक जीतेन्द्र सिंह रजौरिया ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन करने वाली धौलपुर जिले की दस बेटियों को सम्मानित किया जाएगा। यहां हुए मैचों में दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। वहीं टीम द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर उनके वार्डवासी एवं खेलप्रेमियों ने उनका हौसला अफजाई की। हर दिन रोमांचित हो रहे मैचों को देखने आ रहे दर्शकों से दर्शकदीर्घा एवं ग्राउंड खचाखच हो रहा है और लोगों में क्रिकेट के प्रति जुनून बढ़ता जा रहा है।
यूरो 2024 क्वालीफायर्स: रोनाल्डो ने रचा इतिहास, सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने
स्विस ओपन: सिंधु, प्रणय, श्रीकांत बाहर, शेट्टी-रंकीरेड्डी क्वार्टर फाइनल में
आईपीएल से पहले अश्नीर ग्रोवर ने फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप क्रिकपे लॉन्च किया
Daily Horoscope