दुबई। भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु ने कैरोलीना मारिन से रियो
ओलिंपिक के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करते हुए शुक्रवार को यहां इस
स्पेनिश खिलाडी को एक रोमांचक मैच में सीधे गेम में हराकर दुबई वर्ल्ड
सुपरसीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
[@ अश्विन की कमाल की गेंदबाजी, इन दो गेंदबाजों से ही हैं पीछे]
सिंधु रियो में ओलिंपिक फाइनल में मारिन से हार गई थीं और उन्हें रजत पदक
से संतोष करना पडा था। लेकिन शुक्रवार को वह अपनी इस कडी प्रतिद्वंद्वी के
सामने खेल के हर विभाग में अव्वल साबित हुई।
सिंधु ने 46 मिनट तक चला यह मैच 21-17, 21-13 से जीता। यह सिंधु की ग्रुप
बी में दूसरी जीत थी, जिससे उन्होंने अंतिम चार में भी अपनी जगह पक्की की।
चीन की सुन यू अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप बी में शीर्ष पर रही, जबकि मारिन
को अपने तीनों मैच में हार का सामना करना पडा। विश्व की पूर्व नंबर एक
खिलाडी मारिन ने आक्रामक खेल दिखाने की कोशिश की, लेकिन सिंधु ने इस बार
उनका न सिर्फ डटकर सामना किया बल्कि महत्वपूर्ण मौकों पर अंक बटोरकर
स्पेनिश खिलाडी को बैकफुट पर भी रखा।
टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुवाई कर सकते हैं हार्दिक पांड्या
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
Daily Horoscope