नई दिल्ली। दिल्ली डायनामोज ने रविवार को 18,000 से अधिक समर्थकों के बीच खेलते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे सीजन के अपने 12वें मैच में एफसी गोवा को 5-1 से करारी मात दे दी। दिल्ली के मार्सेलो परेरा ने हैट्रिक लगाई, जबकि रिचर्ड गाड्जे ने शेष दो गोल दागे।
दिल्ली ने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गोवा को हर क्षेत्र में कमतर साबित करते हुए दमदार जीत दर्ज की और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। मैच का पहला गोल हालांकि गोवा के लिए काडरेजा ने किया। लेकिन गोवा ज्यादा देर तक बढ़त कायम नहीं रख सका। 38वें मिनट में परेरा ने फ्री किक पर बहुत ही चतुराई से गोल करते हुए दिल्ली को बराबरी दिला दी। परेरा के गोल की बदौलत दिल्ली मध्यांतर 1-1 से बराबरी पर खत्म करने में सफल रहा।
ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम का गर्वमय मोमेंट: यश चिकरो और नाओबा सिंह का जयपुर में हुआ स्वागत
राजस्थान के जसवंत का शतक और जम्मू के आमिर की हैट्रिक
Daily Horoscope