सिडनी। ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी डेनियल इवांस ने सिडनी ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को मात दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, डोमिनिक को गुरुवार को खेले गए मुकाबले में 6-3, 4-6, 1-6 से मात देने के साथ ही डेनियल ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। [@ वर्ष 2016 के इन 10 T20 मुकाबलों में होती रहीं सांसें ऊपर-नीचे]
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 26 वर्षीय डोमिनिक का सामना रूस के आंद्रे कुजनेत्सोव से होगा। कुजनेत्सोव ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में स्पेन के पाब्लो कारेनो को 2-6, 6-4, 6-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
(आईएएनएस)
बुंडेसलिगा : बायर ने म्यूनिख को 2-1 से दी मात
तेरह साल से मैंने अपना प्लान नहीं बदला है : स्टार्क
एथलीट अकशदीप सिंह ने एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope