गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)। भारतीय बैडमिंटन टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में गुरुवार को खेले गए बैडमिंटन प्रतियोगिता के ग्रुप-ए में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। करारा स्पोट्र्स एरीना में खेले गए इस दूसरे ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान की टीम को पांचों मुकाबलों में हराते हुए 5-0 से जीत हासिल की। इससे पहले, भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में शामिल श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को ही खेले गए मैच में भी 5-0 से ही जीत हासिल की थी। इस दूसरे ग्रुप मैच के पहले मुकाबले में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग में मुहम्मद इरफान सईद भाटी और पलवाशा बशीर की पाकिस्तानी जोड़ी को सीधे गेमों में 21-10, 21-13 से हराया। इसके बाद, पुरुष एकल के दूसरे मुकाबले में वल्र्ड नम्बर-2 किदांबी श्रीकांत ने पाकिस्तान के मुराद अली को 21-16, 22-20 से मात देकर जीत हासिल की और भारतीय टीम को 2-0 से आगे किया। महिला एकल के तीसरे मुकाबले में दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अपनी पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी माहूर शाहजाद को सीधे गेमों में 21-7, 21-11 से हराकर भारत को 3-0 की बढ़त दे दी। प्रणव जैरी चोपड़ा और चिराग चंद्रशेखर शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने पुरुष युगल के चौथे मुकाबले में मुहम्मद इरफान और मुराद की जोड़ी को 21-9, 21-15 से सीधे गेमों में हराया। महिला युगल वर्ग के पांचवें और अंतिम मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा और रुत्विका गद्दे शिवानी ने माहूर और पालवाशा की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-16, 21-10 से हराकर भारत को इस मैच में 5-0 से जीत दिलाई। भारतीय टीम का अंतिम ग्रुप मैच शुक्रवार को स्कॉटलैंड से होगा। इस प्रतियोगिता में चार ग्रुपों की शीर्ष दो टीमें ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने की शिरकत
एसए20 में दिनेश कार्तिक के बाद और भारतीय खिलाड़ियों के भी खेलने की उम्मीद : जैक कैलिस
जब तक अश्विनी खेलती रहेंगी, मैं उनके साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं : तनीषा क्रास्टो
Daily Horoscope