• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बैडमिंटन में भारत ने पाक को धोया, देखें अन्य खेलों के नतीजे भी

गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)। भारतीय बैडमिंटन टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में गुरुवार को खेले गए बैडमिंटन प्रतियोगिता के ग्रुप-ए में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। करारा स्पोट्र्स एरीना में खेले गए इस दूसरे ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान की टीम को पांचों मुकाबलों में हराते हुए 5-0 से जीत हासिल की। इससे पहले, भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में शामिल श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को ही खेले गए मैच में भी 5-0 से ही जीत हासिल की थी। इस दूसरे ग्रुप मैच के पहले मुकाबले में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग में मुहम्मद इरफान सईद भाटी और पलवाशा बशीर की पाकिस्तानी जोड़ी को सीधे गेमों में 21-10, 21-13 से हराया। इसके बाद, पुरुष एकल के दूसरे मुकाबले में वल्र्ड नम्बर-2 किदांबी श्रीकांत ने पाकिस्तान के मुराद अली को 21-16, 22-20 से मात देकर जीत हासिल की और भारतीय टीम को 2-0 से आगे किया। महिला एकल के तीसरे मुकाबले में दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अपनी पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी माहूर शाहजाद को सीधे गेमों में 21-7, 21-11 से हराकर भारत को 3-0 की बढ़त दे दी। प्रणव जैरी चोपड़ा और चिराग चंद्रशेखर शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने पुरुष युगल के चौथे मुकाबले में मुहम्मद इरफान और मुराद की जोड़ी को 21-9, 21-15 से सीधे गेमों में हराया। महिला युगल वर्ग के पांचवें और अंतिम मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा और रुत्विका गद्दे शिवानी ने माहूर और पालवाशा की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-16, 21-10 से हराकर भारत को इस मैच में 5-0 से जीत दिलाई। भारतीय टीम का अंतिम ग्रुप मैच शुक्रवार को स्कॉटलैंड से होगा। इस प्रतियोगिता में चार ग्रुपों की शीर्ष दो टीमें ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CWG 2018 : Indian badminton team beat Pakistan, see other sports results
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cwg 2018, indian badminton team, pakistan, other sports results, commonwealth games, gold coast, australia, saina nehwal, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved